महावीर वैष्णव महुआ
महुआ कस्बे में करीबन चार पांच दिनो से चम्बल परियोजना के तहत लगाए गए पेय जल नल में पानी नहीं आ रहा हैं।नल में पानी नहीं आने के कारण कस्बे कि महिलाएं पीने के पानी के लिए इधर उधर भटकने को मजबुर हो रही है।

इस और ना तो महुआ ग्राम पंचायत प्रसाशन,जनप्रतिनिधि इस और ध्यान नहीं दे रहे।मंजू देवी,सुशीला देवी,चंदा देवी,तिलका देवी,बबली, फोरी देवी वैष्णव,रेखा दर्जी,राजकुमारी विनीता जैन सहित कस्बे की महिलाओं ने जल्द ही पानी की आपूर्ति सुचारू करेंगे कि मांग की।
