नेशनल हाईवे 158 पर दुर्घटना का खतराः ब्राह्मणों की सरेडी के पास धंसी सड़क बनी जानलेवा

BHILWARA
Spread the love


आसींद। आसींद ब्यावर-भीलवाड़ा हाईवे (NH 158) पर ब्राह्मणों की सरेडी बाईपास के पास एक बड़ा हादसा होने का खतरा मंडरा रहा है। यहां अंडर ब्रिज के दोनों किनारों पर सड़क बुरी तरह से धंस गई है ।  जिससे यह क्षेत्र दुर्घटना संभावित बन गया है। इस लापरवाही और अनदेखी के चलते स्थानीय लोगों और तेज गति से गुजरने वाले वाहनों के ड्राइवरों की जान जोखिम में है।

👇 वीडियो देखे 👇

तेज रफ्तार वाहनों के लिए खतरा राष्ट्रीय राजमार्ग 158 पर वाहनों की आवाजाही लगातार तेज गति से होती है। ऐसे में धंसी हुई सड़क से गुजरने पर वाहन चालक अपना नियंत्रण खो सकते हैं, जिससे गंभीर दुर्घटनाएं हो सकती हैं। यह स्थिति खास तौर पर रात के समय और भी खतरनाक हो जाती है, जब खराब सड़क दिखाई नहीं देती।



प्रशासन की अनदेखी

स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क की यह हालत काफी समय से है, लेकिन प्रशासन या संबंधित विभाग ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया है। इस तरह की लापरवाही भविष्य में किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती है। यह महत्वपूर्ण है कि इस समस्या को तुरंत ठीक किया जाए ताकि लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।