जयपुर!नीमराना नगर पालिका में जीण माता रोड के पास बीती रात्रि को बारिश का घरों में पानी भर गया।पानी आने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया पानी की वजह से घरों में दरार आ गई घर में जाने के लिए घर बना तालाब की तरह तरकर बच्चे घर के अंदर जाते हैं ग्रामीण कमल निमोरिया पुत्र मूलचंद जाति मेघवाल ,दिनेश पुत्र मूलचंद ओमप्रकाश टेकचंद पुत्र प्रसाधाराम के घर में मकान में पानी भर गया आने जाने से बहुत ज्यादा दिक्कत आ रही है रीको का नाले का पानी भी उनके घर के पास में भर गया ऐसा लगता है कि तालाब बन गया वह पहले यह पानी बाईपास के की तरफ जाता था उसे बंद कर दिया गया अब कस्बे का पानी व रीको का पानी भी वहीं पर इकट्ठा हो जाता है जिससे वहां पर बने मकान के अंदर तक चला जाता है मकानो की फर्श, टाइल, लैट्रिंग, बाथरुम धस गए दीवारों में दरार आ गई वहां रहने वाले ग्रामीण बहुत परेशान का सामना करना पड़ रहा है नगर पालिका प्रशासन उनकी ओर ध्यान नहीं दे रहा। ग्रामीणों में आक्रोश है इस मौके पर दिनेश निमोरिया,कमल,जयपाल,राकेश,सुभाष,नरेंद्र,अंकित,संदीप, रविंद्र,सुनील, आदि लोग मौजूद रहे।
