विधायक बैरवा ने किया औचक निरीक्षण, 4.20 करोड़ के स्कूल भवन निर्माण में मिली गंभीर खामियां

BHILWARA
Spread the love

शाहपुरा -मूलचन्द पेसवानी
ग्राम पंचायत डाबला चांदा (पंचायत समिति शाहपुरा) में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के डीएमएफटी फंड से 4.20 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे नए भवन के निर्माण में घटिया सामग्री के उपयोग की ग्रामीणों की शिकायत पर शुक्रवार को शाहपुरा विधायक डॉ. लालाराम बैरवा ने औचक निरीक्षण किया।


निरीक्षण के दौरान विधायक बैरवा ने पाया कि निर्माण कार्य में निकृष्ट गुणवत्ता की ईंटें, सीमेंट और बालू का उपयोग किया जा रहा है तथा चुनाई भी मानक अनुसार नहीं की गई है। उन्होंने इस पर गंभीर चिंता जताते हुए कहा कि “झालावाड़ हादसे के बाद भी अभियंता और ठेकेदार लापरवाही बरत रहे हैं, जो विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है।”
विधायक ने मौके से ही जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधु को दूरभाष पर पूरी स्थिति से अवगत कराया, जिस पर कलेक्टर ने तुरंत सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

विधायक ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को भी इस निर्माण कार्य की वास्तविक स्थिति से अवगत करवाया।
ग्रामीणों ने विधायक से कहा कि वे पहले भी घटिया काम को लेकर कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। सरपंच प्रतिनिधि अजय प्रताप सिंह ने भी ग्रामीणों की ओर से कहा कि ठेकेदार और कार्यकारी एजेंसी को बदलना अब आवश्यक हो गया है।
विधायक बैरवा ने आश्वासन दिया कि दोषियों पर कार्रवाई होगी और विद्यार्थियों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने विधायक की तत्परता की सराहना की।