शाहपुरा -पेसवानी
शाहपुरा नगर में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामला शनिवार को शाहपुरा के गाडरी खेड़ा क्षेत्र का है, जहां गोपाल गाडरी पिता मिश्रीलाल गाडरी के मकान में दिनदहाड़े चोरी की वारदात हुई। चोर घर से सोने-चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि चोरी गए आभूषणों में चांदी की कनक्ति, नाक की बाली और मांदड़िया सहित करीब दो से तीन लाख रुपये कीमती सामान शामिल है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक ओमप्रकाश विश्नोई, ईएसआई गोपाललाल तथा चालक किशन गोपाल खींची सहित पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने आसपास के इलाकों में सर्च अभियान चलाया तथा संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ शुरू की।
स्थानीय लोगों के अनुसार चोर बाइक पर सवार होकर आए और वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है और लोग दिनदहाड़े हुई इस चोरी से हैरान हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारीयों ने जल्द ही चोरों को गिरफ्तार करने का भरोसा दिलाया है। ग्रामीणों ने बढ़ती चोरी की घटनाओं पर नाराजगी जताते हुए क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग की है।
