गुलमंडी स्कूल में माहवारी प्रबंधन एवं व्यक्तिगत स्वच्छता पर कार्यशाला आयोजित

BHILWARA
Spread the love

भीलवाड़ा, पेसवानी
राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, गुलमंडी में बाल व महिला चेतना समिति, भीलवाड़ा एवं डायरेक्ट एक्शन फॉर वूमेन नाऊ के संयुक्त तत्वावधान में “माहवारी प्रबंधन एवं व्यक्तिगत स्वच्छता” विषयक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य किशोरियों को मासिक धर्म से जुड़े शारीरिक, मानसिक व सामाजिक पहलुओं के बारे में जागरूक करना तथा उनसे जुड़ी भ्रांतियों को दूर कर वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करना रहा।

संस्था अध्यक्ष तारा अहलूवालिया ने बताया कि  कार्यशाला का संचालन उदयपुर से आई विषय विशेषज्ञ शशि प्रभा ने किया। उन्होंने छात्राओं को सबसे पहले ‘अपने शरीर को समझो’ शीर्षक से एक गतिविधि करवाई, जिससे छात्राओं की झिझक दूर हुई और उन्होंने खुलकर संवाद करना प्रारंभ किया। इसके पश्चात उन्होंने माहवारी चक्र की संपूर्ण प्रक्रिया, स्वच्छता के आवश्यक उपाय, संतुलित आहार, व्यायाम और मानसिक स्वास्थ्य पर विस्तृत जानकारी दी। साथ ही, उन्होंने छात्राओं को यह भी समझाया कि माहवारी कोई वर्जना नहीं बल्कि स्त्री जीवन का स्वाभाविक जैविक चक्र है, जिसे सामाजिक कुरीतियों व मिथकों से जोड़कर देखने की आवश्यकता नहीं है।

उन्होंने छात्राओं को सेनेटरी नैपकिन एवं री-यूज़ेबल पैड के सुरक्षित उपयोग, उनका सही निस्तारण और संक्रमण से बचाव के उपाय भी बताए। कार्यशाला में प्रश्नोत्तर सत्र रखा गया, जिसमें छात्राओं ने अपनी शंकाएँ निःसंकोच पूछीं और विशेषज्ञ ने उन्हें समाधानात्मक उत्तर दिए।



तारा अहलूवालिया ने अपने उद्बोधन में  कहा कि इस तरह के कार्यक्रम किशोरियों में आत्मविश्वास पैदा करते हैं और उन्हें जीवन कौशल से जोड़ते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि समिति समय-समय पर विद्यालयों व समुदायों में स्वास्थ्य एवं महिला सशक्तिकरण से जुड़े ऐसे कार्यक्रम आयोजित करती है क्योंकि परिवार में ऐसे मुद्दों पर माताएं भी बच्चियों से खुलकर बात चीत नहीं करती है और इस मुद्दे को लेकर सामाजिक भ्रांतियों बनी रहती है। इन्हें दूर करने के लिए बच्चियों से खुल कर इस मुद्दे चर्चा करना जरूरी है।

विद्यालय की प्रधानाचार्य सुनीता जीनगर ने कार्यशाला की सराहना करते हुए कहा कि छात्राओं को इस प्रकार की उपयोगी जानकारी मिलना उनके जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने समिति के प्रयासों की प्रशंसा की और आगे भी ऐसे आयोजन होते रहने की अपेक्षा जताई।छात्राओं ने कार्यशाला को अत्यंत लाभकारी बताया और कहा कि उन्हें इससे नई व सही जानकारी मिली, जिससे वे आने वाले समय में अपने स्वास्थ्य का बेहतर ध्यान रख पाएंगी।

इस अवसर पर विद्यालय से व्याख्याता  संध्या सिंह व प्रीति शर्मा  तथा समिति के कार्यकर्ता भावना,श्याम लाल , विशाल तथा परमेश  ने सहयोग दिया ।