कोटा में दिन दहाड़े चोरी, CCTV में कैद हुए बदमाश:घर के बाहर नाली पर लगी लोहे की जाली उखाड़ ले गए चोर

BHILWARA
Spread the love


कोटा के महावीर नगर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े चोरी की वारदात ने स्थानीय लोगों में दहशत फैला दी है। घटना महावीर नगर प्रथम की है, जहां बाइक सवार एक बदमाश ने घर के बाहर नाली पर लगी लोहे की जाली उखाड़ ली और मौके से फरार हो गया।

पूरी घटना पास लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में साफ दिख रहा है बदमाश ने पहले इलाके की रेकी की और फिर मौका पाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।



पीड़ित मकान मालिक के.पी. सिंह ने बताया कि इलाके में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। अब चोर लोहे के गेट और जालियां तक उखाड़कर ले जा रहे हैं। स्मैकची और असामाजिक तत्वों का आतंक बढ़ता जा रहा है। ये लोग बेखौफ होकर दिनदहाड़े वारदात कर रहे हैं और पुलिस का कोई डर इनमें नजर नहीं आता।

लोगों का कहना है कि यदि पुलिस ने सख्त कार्रवाई नहीं की तो कभी भी बड़ी वारदात हो सकती है। इलाके में लगातार हो रही चोरियों से लोगों में भारी आक्रोश है। उनका आरोप है कि कई बार शिकायत करने के बाद भी इलाके में पुलिस गश्त नहीं बढ़ाई गई है। फिलहाल पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर बदमाश की तलाश शुरू कर दी है।