अंता उपचुनाव पर बोले अशोक गहलोत कांग्रेस जीतेगी अंता का चुनाव, जल्द तय होगा उम्मीदवार

BHILWARA
Spread the love


टोंक। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि अंता विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस पूरी ताकत से मैदान में उतरेगी और यह सीट पार्टी के खाते में जाएगी। गहलोत मंगलवार को मीडिया से बातचीत कर रहे थे।

अंता उपचुनाव को लेकर पूछे गए सवाल पर गहलोत ने कहा, हम अंता का चुनाव जीतेंगे। पहले प्रमोद जैन भाया उम्मीदवार थे, अब हमारे रंधावा साहब दिल्ली से आ रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और सभी नेता आपस में बैठकर चर्चा करेंगे। उम्मीदवार का फैसला भी जल्द होने की उम्मीद है। उसके बाद सभी कार्यकर्ता जुट जाएंगे और हम यह सीट जीतकर रहेंगे।

मीडिया द्वारा नरेश मीणा से संबंधित प्रश्न पूछे जाने पर गहलोत ने कहा कि नरेश मीणा एक प्रतिभाशाली और ऊर्जावान नौजवान हैं, लेकिन उन्हें संयम रखने की आवश्यकता है। गहलोत ने कहा, वो नौजवान आदमी हैं, उनका लंबा करियर है। मुझसे भी एक बार वो मिले थे। मैं चाहूंगा कि वो शांत स्वभाव रखें, सबको साथ लेकर चलें। जल्दबाजी में निर्णय लेने वाले अक्सर ठोकर खाते हैं, इसलिए उन्हें ठोकर नहीं खानी चाहिए। अगर वो धैर्य रखेंगे तो लंबी रेस का घोड़ा साबित हो सकते हैं।