धामनिया में साहू समाज की 11 गांवों की गोलाई बैठक सम्पन्न, समाज सुधार के लिए लिए महत्वपूर्ण निर्णय

BHILWARA
Spread the love


विक्रम सिंह @काछोला

काछोला के धामनिया स्थित साहू समाज के नोहरे में समाज की 11 गांवों की गोलाई बैठक का आयोजन हुआ बैठक की अध्यक्षता भेरूलाल काछोला ने की। इस अवसर पर समाज सुधार के कई अहम निर्णय लिए गए
बैठक में सर्वसम्मति से मृत्यु भोज पर पूर्ण प्रतिबंध, बेटियों को अच्छी शिक्षा दिलाने पर जोर तथा युवाओं को नशे से दूर रहने की प्रेरणा जैसे निर्णय पारित किए गए उपस्थित समाजजनों ने इन निर्णयों का स्वागत करते हुए समाज में जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया
इस दौरान आगामी साहू समाज का राष्ट्रीय अधिवेशन बिजोलिया में आयोजित होने पर भी विस्तार से चर्चा की गई। समाजजनों से इस अधिवेशन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया गया।


बैठक में भेरूलाल लाल तेली, सत्यनारायण काछोला, रणवीर साहू थलकला देवा तेली, कैलाश धामनिया, किशन मुकेश जगपुरा नारायण रामसुख बगतपुरा, घीसा जसूजी का खेड़ा उदयलाल अमरगढ़, धन्नालाल नाहरगढ़ सत्तू, कालूलाल सरथला शंकर  राजगढ़ सहित समाज के अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।
इसके अलावा अशोक कुमार साहू, शैतान साहू, नारायण साहू, हरिशंकर साहू, रामजस साहू, शंकरलाल, भेरूलाल नंद, चतुर्भुज तेली, मूलचंद, नंदलाल, मोहन, कालूलाल आम चौखला सहित बड़ी संख्या में समाजबंधु मौजूद रहे बैठक का समापन समाज में एकता, शिक्षा और नशामुक्ति के संदेश के साथ किया गया