कोटा जिले के दीगोद थाना क्षेत्र के अमोरा गांव में हंस फाउंडेशन की मेडिकल टीम पर इलाज के दौरान गांव के सरपंच और उसके साथियों ने बेसबॉल के डंडे से की मारपीट। अंदर मौजूद टीम के सदस्य ने इस घटना का पूरा वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड किया। मेडिकल टीम गांव-गांव जाकर ग्रामीणों की जांच और इलाज का काम करती है।

इसी दौरान सरपंच निरंजन मीणा की बेटी घर पर काम करने वाले नौकर के साथ टीम के पास इलाज करवाने पहुंची। मेडिकल टीम ने नियमों के अनुसार आधार कार्ड दिखाने को कहा, लेकिन जब उनके पास आधार कार्ड नहीं था, तो टीम ने जांच करने से मना कर दिया। इसके बाद सरपंच की बेटी ने घर जाकर पिता को बताया, जिसके बाद गुस्से में आए सरपंच, उनके पिता और अन्य साथियों ने मौके पर पहुंचकर मेडिकल टीम के साथ जम कर मारपीट कर दी।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। टीम के सदस्यों ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई और उनका मेडिकल परीक्षण भी कराया गया।
थाना अधिकारी सुरेश मीणा ने बताया कि घटना 6 अक्टूबर की है मामले में एक आरोपी, सरपंच का नौकर परमाल सहरिया को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि सरपंच और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है,
मेडिकल टीम का कहना है कि वे लोगों की सेवा करने गांव गए थे, लेकिन उन पर हमला करना बेहद शर्मनाक और निराशाजनक है।
