निजी विद्यालयों द्वारा एसीबीईओ डॉ. कुमावत का स्वागत

BHILWARA
Spread the love

शिक्षक केवल ज्ञान देने वाला नहीं, बल्कि समाज को दिशा देने वाला-डा कुमावत
शाहपुरा -मूलचन्द पेसवानी
शाहपुरा ब्लॉक के सभी निजी विद्यालयों के संगठन की बैठक आलोक सेंट्रल स्कूल शाहपुरा में आयोजित की गई। बैठक में शाहपुरा ब्लॉक के नए एसीबीईओ (सहायक मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी) नियुक्त हुए डॉ. सत्यनारायण कुमावत का साफा बंधवाकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षा परिवार के अध्यक्ष वीरेंद्र व्यास ने किया।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्रीमती गीता माहेश्वरी, एसीबीईओ भीलवाड़ा भंवरलाल बलाई, संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी पूरणप्रकाश जोशी और सीपी डिडवानिया उपस्थित रहे। सभी अतिथियों का पारंपरिक साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया।
विद्यालय संगठन के अध्यक्ष वीरेंद्र व्यास ने बताया कि बैठक में शाहपुरा ब्लॉक के लगभग 40 निजी विद्यालयों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सभी विद्यालयों का विभाग द्वारा रजिस्ट्रेशन भी पूरा किया गया है। उन्होंने बताया कि यह बैठक शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर समन्वय और पारदर्शिता के उद्देश्य से आयोजित की गई, ताकि विभाग और निजी विद्यालयों के बीच समन्वय मजबूत हो सके।


बैठक को संबोधित करते हुए एसीबीईओ डॉ. सत्यनारायण कुमावत ने कहा कि शिक्षा ही राष्ट्र निर्माण की नींव है। बालकों के चरित्र निर्माण, संस्कार और उनमें राष्ट्रभक्ति की भावना विकसित करने से ही देश में श्रेष्ठ नागरिकों का निर्माण संभव है। उन्होंने कहा कि शिक्षक केवल ज्ञान देने वाला नहीं, बल्कि समाज को दिशा देने वाला होता है। इसलिए शिक्षा को सेवा का माध्यम मानकर कार्य करना चाहिए।
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गीता माहेश्वरी ने सभी विद्यालय संचालकों से यू डाइस पोर्टल पर समय पर विद्यालय से संबंधित जानकारी अपलोड करने की अपील की। उन्होंने आगामी 10 अक्टूबर से शुरू होने वाले आरटीई भौतिक सत्यापन के संबंध में निजी विद्यालयों को आवश्यक निर्देश भी दिए और सत्यापन के दौरान आने वाली समस्याओं का समाधान बताया।
भीलवाड़ा से पधारे पूरणप्रकाश जोशी ने आरटीई, फीस कमेटी और ऑनलाइन पोर्टल से जुड़ी तकनीकी परेशानियों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि निजी विद्यालयों को सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए पारदर्शी रूप से कार्य करना चाहिए ताकि छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके। एसीबीईओ भंवरलाल बलाई ने कहा कि सरकारी और निजी विद्यालय दोनों ही शिक्षा के समान ध्येय के लिए कार्य कर रहे हैं। इसलिए दोनों के बीच सहयोग और संवाद की भावना से शिक्षा व्यवस्था को सशक्त बनाया जा सकता है।
बैठक के अंत में एसएसपी अध्यक्ष वीरेंद्र व्यास ने सभी अतिथियों, शिक्षकों और विद्यालय प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस तरह की बैठकें समय-समय पर होती रहनी चाहिए ताकि सभी विद्यालय एक साझा मंच पर आकर शिक्षा सुधार के लिए कार्य कर सकें। इस अवसर पर परमेश्वर सुथार, इल्यास खान, जगदीश सिंह राणावत, गौतम, रतनलाल, विजय राजोरा, अखिल चाष्टा सहित अनेक शिक्षाविद, प्राचार्य एवं विद्यालय संचालक उपस्थित रहे।