ललित अग्रवाल जिला यूनेस्को एसोसिएशन के अध्यक्ष नियुक्त

BHILWARA
Spread the love


भीलवाड़ा : राजकुमार गोयल
भीलवाड़ा 9 अक्टूबर। संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) के गैर सरकारी क्रिया कलाप में संलग्न स्टेट फेडरेशन ऑफ यूनेस्को एसोसिएशन इन राजस्थान की भीलवाड़ा इकाई के अध्यक्ष पद पर पूर्व पार्षद व भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष ललित अग्रवाल को मनोनीत किया गया है।
स्टेट फेडरेशन ऑफ यूनेस्को एसोसिएशन इन राजस्थान के स्टेट कॉर्डिनेटर गोपाल लाल माली ने प्रदेश अध्यक्ष नेमीचंद चौपड़ा द्वारा प्रेषित प्रस्ताव का अनुमोदन कर अग्रवाल की नियुक्ति की। अग्रवाल का कार्यकाल (2025 से 2027 तक) 2 वर्ष रहेगा तथा जिला कार्यकारिणी का गठन भी शीघ्र ही किया जायेगा।


माली ने बताया कि अंहिसा के सिद्धान्त पर आधारित विश्व शांति के लक्ष्य को प्राप्त करने में यूनेस्को तथा संयुक्त राष्ट्र संघ की अहम् भूमिका है किन्तु विश्व समाज में हिंसा, द्वेष व घृणा पैदा कर अनेक संगठन हमारी आस्थाओं को चकनाचूर कर रहे है अतः सामान्य जनता को इन वास्तविकताओं से अवगत कराया जाकर भारतीय आदर्श के अनुरूप भयमुक्त अंहिसक समाज संरचना ही यूनेस्को क्लब का प्रमुख ध्येय है।
जिला यूनेस्को एसोसिएशन के नवनियुक्त अध्यक्ष ललित अग्रवाल ने कहा कि यूनेस्को जन अभियान के माध्यम से आम जन को हिंसा का प्रतिकार करने के लिए शिक्षित व प्रशिक्षित किया जायेगा ताकि समाज में शांति व सुरक्षा के भावों का विकास हो सके।