बोर्ड परीक्षा में 95 % अंक लाने पर बच्चो को।करवाएंगे हवाई यात्रा
शक्करगढ़
विद्यालय प्रांगण में गुरुवार का दिन भावनाओं से भरा हुआ रहा। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टोलू का लुहारिया प्रधानाचार्य शिवराज मीना के स्थानांतरण पर आयोजित विदाई समारोह में जहां एक ओर विद्यार्थियों की आंखें नम थीं, वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों के चेहरों पर अपने प्रिय शिक्षक के प्रति गहरा स्नेह झलक रहा था। समारोह की शुरुआत विद्यार्थियों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर एवं स्वागत गीत प्रस्तुत करने से हुई। मंच पर उपस्थित शिक्षकों और ग्रामीण जनों ने प्रधानाचार्य के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने विद्यालय में शिक्षा का स्तर ऊँचा उठाने के साथ-साथ अनुशासन, संस्कार और सहयोग की ऐसी मिसाल कायम की जो लंबे समय तक याद रखी जाएगी साथ ही इस सत्र बोर्ड कक्षाओं में 95 % अंक लाने पर विद्यार्थियों को हवाई यात्रा में फ्री करवाई जाएगी आज का युग डिजिटल युग हे जब जब भी विधालय के छात्र छात्राओं को मेरी कमी महसूस होगी में ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से आप सभी के बीच में उपस्थित रहूंगा
ग्रामीणों ने विद्यालय की क्षति पर जताई चिंता
ग्रामवासियों ने कहा कि शिवराज मीना के स्थानांतरण से विद्यालय को अपूरणीय क्षति हुई है। उनके नेतृत्व में विद्यालय ने जो प्रगति की, वह आने वाले समय में प्रेरणा का स्रोत रहेगी। उन्होंने न केवल विद्यार्थियों को पढ़ाया, बल्कि उनमें आत्मविश्वास, अनुशासन और लक्ष्य साधने की भावना भी विकसित की।

विद्यार्थियों की आंखें नम, शिक्षकों ने कहा – “आपने हमें परिवार जैसा अपनापन दिया”
विद्यार्थियों ने भावुक शब्दों में कहा कि सर ने हमें हमेशा परिवार की तरह समझा, मार्गदर्शन दिया और हर कठिन परिस्थिति में सहारा बने। शिक्षकों ने भी कहा कि शिवराज जी मीना का नेतृत्व हमेशा प्रेरणादायक रहा — उन्होंने कभी आदेश नहीं दिए, हमेशा सहयोग और संवाद से कार्य कराया।
कार्यक्रम के अंत में ग्रामीणों, अभिभावकों और विद्यार्थियों ने स्मृति चिन्ह भेंट कर और पुष्प वर्षा कर उन्हें भावभीनी विदाई दी। पूरे विद्यालय परिसर में उस समय भावनात्मक माहौल बन गया जब शिवराज मीना ने स्वयं भी नम आंखों से सबका आभार व्यक्त करते हुए कहा “यह विद्यालय और यहां के लोग मेरे परिवार जैसे हैं, विदाई तो केवल शब्द है, संबंध हमेशा बने रहेंगे
इस दौरान कार्यवाहक प्रधानाचार्य रमेश कुमार शर्मा , सत्यनारायण सेन ,सांवरिया सालवी , मीरा देवी , भावना कंवर राजपूत सहित विद्यालय स्टाफ एवं बच्चे मौजूद रहे
