अब सोशल मीडिया से नहीं, मंच से उठेगी आवाज
बिजोलिया। नगर पालिका बनने के एक वर्ष पूरे होने पर भीलवाड़ा फोकस विशेष संवाद कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है, जिसमें जनता और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद का अवसर मिलेगा। यह मंच न केवल पिछले एक साल के नगर पालिका के कामकाज और उपलब्धियों को सामने लाएगा, बल्कि जनता द्वारा झेली गई परेशानियों और स्थानीय समस्याओं पर भी खुलकर चर्चा का अवसर देगा।

कार्यक्रम 11 अक्टूबर, शनिवार को नगर पालिका चौक, बिजोलिया में शाम 7 बजे आयोजित होगा। इसमें नागरिक, व्यापारी, समाजसेवी और राजनीतिक दलों के पूर्व एवं वर्तमान जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी शामिल होंगे। जनता सीधे मंच से अपने सवाल प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से पूछ सकेगी, जिससे स्थानीय समस्याओं के समाधान की दिशा में पहल होगी। भीलवाड़ा फोकस की यह पहल सुनिश्चित करेगी कि नगर पालिका की पहली वर्षगांठ केवल औपचारिकता न बनकर जनता की आवाज़ को मंच तक पहुंचाने का अवसर बने।
भीलवाड़ा फोकस ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हों और इस संवाद कार्यक्रम का हिस्सा बनें। यह आयोजन पारदर्शिता, सहभागिता और स्थानीय समस्याओं के समाधान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा ।
