गजानंद जोशी
जहाजपुर,क्षेत्र के भरनी ग्राम पंचायत में आयोजित हुआ ग्रामीण सेवा सिविर,भरनी गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में ग्रामीणों को सरकारी सेवाओं का लाभ प्रदान करने हेतु ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन शुक्रवार को हुआ,मुख्य अतिथि विधायक गोपीचंद मीणा एवं प्रधान प्रतिनिधि किशोर शर्मा ने शिविर का शुभारंभ किया,ग्रामीणों द्वारा विधायक मीणा एवं प्रधान प्रतिनिधि शर्मा का भव्य स्वागत किया गया,वही शिविर में आवासीय पठे जॉब कार्ड जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र आदि जरूरतमंद लोगों को प्रदान किए गए,इस दौरान संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे,इसी प्रकार शुक्रवार को बागुदार में ग्रामीण सेवा शिविर का शुभारंभ

विधायक गोपीचंद मीणा द्वारा किया गया,जिसमें संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे,बागुदार के लोगों ने बनास नदी से आने वाले पेयजल संकट की समस्या बताइ इस पर विधायक मीणा ने जल्द ही नई पाइपलाइन द्वारा बनास का पानी उपलब्ध करवाने काआश्वासन दिया वही प्रधान प्रतिनिधि किशोर शर्मा द्वारा ग्राम पंचायत के कार्यों की स्वीकृति प्रदान की गई,इस दौरान एसडीएम राजकेश मीणा,तहसीलदार,पंडेर नायब तहसीलदार,पटवारी,गिरदावर,सचिव,ग्राम प्रशासक, वार्ड पंच तथा ग्रामवासी मौजूद रहे।
