मारवाड़ी खेल- तेजाजी महाराज ने बचाये नागराज के प्राण

BHILWARA
Spread the love

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे में तेजाजी चौक में पांच दिवसीय वीर तेजा मारवाड़ी खेल का मंचन किया जा रहा, इसके तीसरे दिन तेजाजी के जीवन के विभिन्न पात्रों का वाचन किया गया । भोपाजी नारायण गाडरी ने बताया कि बस स्टैंड के पास तेजाजी महाराज के यहा वीर तेजा कला मण्डल सुरेश नट एंड पार्टी सलावटिया के द्वारा पांच दिवसीय जी महाराज के मारवाड़ी खेल का आयोजन किया जा रहा है, इसके तीसरे दिन गुरुवार रात्रि को तेजाजी का जोशी से मुहूर्त निकलवाना, तेजाजी का भाभी से आज्ञा लेकर ससुराल के लिए रवाना, रास्ते में ब्राह्मण कन्या का विवाह, रास्ते में अग्नि में जलते नाग को तेजाजी महाराज के द्वारा बचाना, नाग देवता व तेजाजी की वार्ता, माली के बाग में मालण से संवाद व बाग में विश्राम करने के पात्रों का मंचन किया ।

मारवाड़ी खेल में शंकरलाल नट, कमलेश नट, उदयलाल बिजौलियां, महेंद्र तिलस्वां, मुकेश सलावटिया, प्रदीप सलावटिया, दिलखुश सलावटिया, राकेश सलावटिया, राजू बारेठ बनकाखेड़ा आदि कलाकारों द्वारा तेजाजी महाराज की जीवन के विभिन्न पात्रों का नाट्य रूपांतरण के द्वारा मंचन किया जा रहा है । गुरुवार रात्रि को तेजाजी की कमेटी के सदस्यों छोटू सुथार, कालू टेलर, डालू प्रजापत, कमलेश गाड़री, रतन प्रजापत, हरि निवास श्रोत्रिय, कैलाश कुमावत, श्यामलाल दरोगा ने कलाकारों का माला व साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया, इस दौरान मंच का संचालन सांवर वैष्णव ढ़ेलाणा ने किया । आसपास से बड़ी संख्या में ग्रामीण तेजाजी महाराज का मारवाड़ी खेल को देखने के लिए पहुंचे ।।