पीएम श्री विद्यालय बाकरा में टी.एल.एम. शिक्षण सामग्री का वितरण

BHILWARA
Spread the love


शक्करगढ़

पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाकरा में पीएम श्री योजना के अंतर्गत प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों हेतु शिक्षण अधिगम सामग्री (TLM) का वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में कक्षा 1 से 5 में अध्ययनरत 63 विद्यार्थियों को आयु एवं कक्षा अनुरूप आनंददायी शिक्षण सामग्री, स्कूल बैग एवं अन्य शैक्षणिक सामग्री प्रदान की गई। इस सामग्री में गणित, भाषा एवं पर्यावरण विषयों पर आधारित रचनात्मक गतिविधि किट शामिल थीं, जिनसे बच्चों में क्रियात्मक, सृजनात्मक एवं अन्वेषणात्मक कौशलों का विकास होगा। यह पहल विद्यार्थियों को ‘सीखने के साथ करने’ के सिद्धांत पर आगे बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है प्रधानाचार्य सोजीराम मीना ने बताया कि पीएम श्री योजना के तहत विद्यालयों को नवाचारपूर्ण शिक्षण पद्धतियों के माध्यम से बच्चों के समग्र विकास की दिशा में सशक्त बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की शिक्षण सामग्री से विद्यार्थी स्वयं करके सीखने की प्रक्रिया में अधिक रुचि लेंगे और शिक्षण अधिक प्रभावी होगा।


कार्यक्रम में उप सरपंच  सत्यनारायण शर्मा, वार्ड पंच सत्यनारायण सेन, घिशु लाल माली, दीपक पाराशर, किशन सिंह एवं प्रकाश सालवी , एनटीटी शिक्षिका पूजा सेन सहित अभिभावकगण उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की इसी क्रम में विद्यालय में संचालित बाल वाटिका एवं पूर्व प्राथमिक कक्षाओं के लिए कम्युनिटी कनेक्ट प्रोग्राम के तहत मासिक अभिभावक बैठक आयोजित की गई। बैठक में भाषा विकास गतिविधि का आयोजन हुआ, जिसमें 21 अभिभावकों ने भाग लिया। उन्हें बाल्यावस्था शिक्षा से संबंधित सामग्री एवं मार्गदर्शन भी प्रदान किया गया।
उप सरपंच शर्मा ने कहा कि  इस तरह की गतिविधियों से विद्यालय एवं समुदाय के बीच मजबूत संबंध बनते हैं, जिससे बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा अधिक सशक्त और प्रभावी बनती है।