मारवाड़ी खेल- सांस ने तेजाजी को बोले कड़वे

BHILWARA
Spread the love


सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे में तेजाजी चौक में पांच दिवसीय वीर तेजा मारवाड़ी खेल का मंचन किया जा रहा, इसके चौथे दिन तेजाजी को सांस द्वारा कड़वे बोल बोलने सहित विभिन्न पात्रों का नाट्य रूपांतरण किया गया । भोपाजी नारायण गाडरी ने बताया कि बस स्टैंड के पास तेजाजी महाराज के यहा वीर तेजा कला मण्डल सुरेश नट एंड पार्टी सलावटिया के द्वारा पांच दिवसीय जी महाराज के मारवाड़ी खेल का आयोजन किया जा रहा है,

इसके चौथे दिन शुक्रवार रात्रि को बाग में रुकने, घोड़ी द्वारा बाग को उजाडना, तेजाजी महाराज व सुन्दर का मिलना, तेजाजी का ससुराल शेर पनेर जाना, ससुराल में तेजाजी महाराज को सांस के कड़वे बोल बोलना, तेजाजी का नाराज होकर वापस जाने, सुन्दर द्वारा तेजाजी को मनाना, तेजाजी व छोगा का हिरा गूजरी की मेडी में जाने के पात्रों का शंकरलाल नट, कमलेश नट, उदयलाल बिजौलियां, महेंद्र तिलस्वां, मुकेश सलावटिया, प्रदीप सलावटिया, दिलखुश सलावटिया, राकेश सलावटिया, राजू बारेठ बनकाखेड़ा आदि कलाकारों द्वारा विभिन्न पात्रों का नाट्य रूपांतरण के द्वारा मंचन किया । आसपास से बड़ी संख्या में ग्रामीण तेजाजी महाराज का मारवाड़ी खेल को देखने के लिए पहुंचे ।।