आसींद पुलिस व एंटी गैंगस्टर टीम की बड़ी कार्रवाई

BHILWARA
Spread the love


मोटर गैराज मिस्त्री पर फायरिंग प्रकरण का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार, देसी पिस्टल बरामद

आसींद । थाना पुलिस एवं एंटी गैंगस्टर टीम भीलवाड़ा ने प्रतापपुरा में मोटर गैराज मिस्त्री पर हुई फायरिंग की गुत्थी सुलझाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, वहीं एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया गया है। टीम ने घटना में प्रयुक्त देसी पिस्टल व एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया।



पुलिस ने बताया कि फायरिंग की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थानाधिकारी हंसपाल सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई थी।

बीती 4 अक्टूबर को शाम करीब 4 बजे थाना आसींद को सूचना मिली कि ग्राम प्रतापपुरा में फायरिंग की घटना हुई है। मौके पर पहुंचे थानाधिकारी हंसपाल सिंह को घायल विनोद सिंह को आसींद अस्पताल लाया गया, जिसे गंभीर स्थिति में एमजीएच भीलवाड़ा रेफर किया गया।


शिकायतकर्ता सुरेश रेगर निवासी विजयनगर ने रिपोर्ट दी कि उसकी “श्री सरकार कार गैरेज” नाम से दुकान एनएच-158 पर पेट्रोल पंप के पास स्थित है। उसी दौरान फुलदेह का बाड़िया निवासी प्रतापसिंह रावत अपने दो साथियों के साथ काले रंग की थार गाड़ी में आया और बातों-बातों में विनोद सिंह पर गोली चला दी। गोली विनोद के दाएं कंधे से होते हुए सीने में लगी।
रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला FIR नं. 257/2025, धारा 333, 109(1), 3(5) BNS में दर्ज कर जांच प्रारंभ की।

घेराबंदी कर पकड़े गए आरोपी

पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वाहन की तलाश शुरू की। 10 अक्टूबर की रात करीब 10.30 बजे सूचना मिली कि आरोपी कटार चौराहे के पास स्थित मंदिर के पीछे जंगल में छिपे हैं। इस पर डीएसटी व थाना आसींद टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर घेराबंदी की।
भागने की कोशिश कर रहे आरोपियों को पुलिस ने पीछा कर दबोच लिया। मौके से प्रतापसिंह रावत के कब्जे से एक देसी पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।

गिरफ्तार आरोपी
1. प्रतापसिंह रावत पुत्र कानसिंह रावत (25), निवासी फुलदेह का बाड़िया, थाना आसींद।
2. देवेन्द्र सेन पुत्र कैलाश सेन (22), निवासी पंचायत समिति के पास, आसींद।

एक बाल अपचारी को भी पुलिस ने निरुद्ध किया है।