सवाईपुर में मारवाड़ी खेल का समापन- गौ रक्षा के लिए तेजाजी ने दिया बलिदान

BHILWARA
Spread the love

शराब का सेवन नही करने का दिया संदेश
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे में तेजाजी चौक में पांच दिवसीय वीर तेजा मारवाड़ी खेल का शनिवार रात्रि को समापन हुआ, जिसमें तेजाजी महाराज का गौ रक्षा व अपने वचन के खातिर अपने प्राण को बलिदान दिया, कलाकारों ने सभी भक्तों से शराब का सेवन नही करने की अपील की ।

भोपाजी नारायण गाडरी ने बताया कि बस स्टैंड के पास तेजाजी महाराज के यहा वीर तेजा कला मण्डल सुरेश नट एंड पार्टी सलावटिया के द्वारा आयोजित पांच दिवसीय जी महाराज के मारवाड़ी खेल का शनिवार रात्रि को समापन हुआ,

पांचवें दिन तेजाजी महाराज का हीरा गुजरी की मेड़ी में रात रुकना, चांदगढ़ के मीणो द्वारा हीरा गुजरी की गाये ले जाना, तेजाजी मू का हीरा की गायों को बचाने जाने, गायों के लिए चांदगढ़ के मिणों से झगडा कर हिरा की गायों को लेकर आने, मीणो द्वारा काणिया खेरड़ा रगना, मीणों की माताजी का भाव, तेजाजी महाराज का मीणो से काणिया खेरड़ा लेने जाना, तेजाजी महाराज का मीणो से झगड़ा, तेजाजी का नाग देवता की बम्बी पर जाना, नाग देवता का तेजाजी की जीभ पर डंसना, नाग देवता का तेजाजी को आशीर्वाद देना, तेजाजी महाराज के साथ सुन्दर का सती होने आदि कई पात्रों का मंचन किया गया ।

सुरेश नट सहित शंकरलाल नट, कमलेश नट, उदयलाल बिजौलियां, महेंद्र तिलस्वां, मुकेश सलावटिया, दिलखुश सलावटिया, राकेश सलावटिया, राजू बारेठ बनकाखेड़ा, प्रभु नागौर, राजू बूंदी ने तेजाजी महाराज के मारवाड़ी खेल के विभिन्न पात्रों का नाट्य रूपांतरण कर मंचन किया । मारवाड़ी खेल को देखने के लिए सवाईपुर, ड़साणिया का खेड़ा, ढ़ेलाणा, सालरिया गांवों से बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे ।।