हमीरगढ़ पुलिस ने गैंग 007 के पूर्व सदस्य शंकर जाट को किया गिरफ्तार

BHILWARA
Spread the love


हमीरगढ़ । जिले में आपराधिक गतिविधियों और सक्रिय गैंग के सदस्यों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गैंग 007 के पूर्व सदस्य को गिरफ्तार किया है।

थानाधिकारी राजूराम काला के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की।


घटना के अनुसार, 13 अक्टूबर को रिको ग्रोथ सेंटर स्वरूपगंज क्षेत्र में गश्त के दौरान पुलिस को शंकर लाल जाट पुत्र डालु जाट उम्र 30 वर्ष निवासी भैसाकुण्डल, थाना हमीरगढ़, जिला भीलवाड़ा बेवजह घूमता हुआ मिला। पूछताछ में वह गैंग 007 और पांसल गैंग का पूर्व सदस्य पाया गया। शांति भंग की आशंका को देखते हुए पुलिस ने उसे धारा 126-170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि जिले में सक्रिय गिरोहों और उनके सदस्यों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है और कार्रवाई जारी है