शक्करगढ़
ग्राम सेवा सहकारी समिति बाकरा में मंगलवार को आयोजित सहकार सदस्यता अभियान में किसानों और ग्रामीणों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों की मौजूदगी रही। मुख्य अतिथि के रूप में विधायक गोपीचंद मीणा तथा सहकारिता बैंक भीलवाड़ा के प्रबंध निदेशक आलोक चौधरी उपस्थित रहे वही कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान कौशल किशोर शर्मा ने की
कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों का ग्रामीणों ने पारंपरिक रूप से स्वागत किया। इस अवसर पर जीएसएस अध्यक्ष रामकुवार मीना ने ब्यौरा देते हुए बताया कि समिति में वर्तमान में 850 सदस्य जुड़े हे जिनमें 596 ऋणी और 254 अऋणी सदस्य शामिल हे समिति द्वारा किसानों को ढाई करोड़ रुपए का बिना ब्याज ऋण वितरित किया गया हे किसानों ने सहकारिता योजनाओं में गहरी रुचि दिखाई और पूरे दिन समिति परिसर में उत्सव जैसा माहौल बना रहा।

प्रबंध निदेशक आलोक चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि जहाजपुर क्षेत्र के किसी भी ग्राम पंचायत में खाद की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सहकारिता संस्थाओं के माध्यम से किसानों को हर संभव सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा।
विधायक गोपीचंद मीणा ने कहा कि जनता की मूलभूत समस्याओं का समाधान करना ही उनका लक्ष्य है। उन्होंने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने विकास कार्यों को रोककर केवल नौटंकी करने का काम किया है। मीणा ने बताया कि खजुरी में नई पंचायत समिति बनाई जाएगी, जिससे छोटे-छोटे गांवों को भी मूलभूत सुविधाएं मिल सकेंगी। उन्होंने घोषणा की कि शक्करगढ़ को आदर्श सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) घोषित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में किए गए वादों को उन्होंने पहले और दूसरे बजट में ही पूरा कर दिखाया है। विधायक ने कहा कि सहकार ही किसानों की ताकत है, और यही उनकी आर्थिक मजबूती व आत्मनिर्भरता की दिशा में सबसे बड़ा कदम है संचालन प्राचार्य धर्म चंद मीना ने किया कार्यक्रम में किशोर शर्मा ने कहा कि किसानों का उद्धार केवल सहकार से ही संभव है। सहकार आंदोलन किसानों की प्रगति का आधार है

सहकार सदस्यता अभियान के दौरान किसानों में खासा उत्साह देखने को मिला। ग्रामीणों ने कहा कि इस तरह के आयोजन से किसानों को न केवल योजनाओं की जानकारी मिलती है, बल्कि वे आर्थिक रूप से भी सशक्त बनते हैं। पूरा आयोजन सहकारिता के मूल मंत्र — “बिन सहकार नहीं उद्धार” को साकार करता नजर आया इस अवसर पर रजिस्ट्रार अरविंद ओझा, सहायक अधिशासी अधिकारी कल्याण मीणा, मैनेजर दीपक भट्ट, व्यवस्थापक संघ अध्यक्ष किशन सिंह मीणा, उपाध्यक्ष महावीर सिंह , नंदलाल मीना , सत्यनारायण शर्मा ,रामगोपाल शर्मा , राकेश खटीक ,वीरेंद्र मीना , मूलचंद गुर्जर , शिव प्रकाश कुम्हार ,लोकेश मेघवंशी ,सहित जहाजपुर क्षेत्र के सभी व्यवस्थापक मौजूद रहे।
