भीलवाड़ा की अद्विका शर्मा बनीं राजस्थान बैडमिंटन चेंपियनजोधपुर में आयोजित योनिक्स-सनराइज न्-15 चैंपियनशिप में रचा इतिहास

BHILWARA
Spread the love


भीलवाड़ा-मूलचन्द पेसवानी
जोधपुर में 10 से 15 अक्टूबर तक आयोजित प्रतिष्ठित योनिक्स-सनराइज अंडर-15 बैडमिंटन चेंपियन
में भीलवाड़ा की उभरती हुई प्रतिभा अद्विका शर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया। अद्विका ने इस प्रतियोगिता में दो स्वर्ण पदक और एक कांस्य पदक जीतकर “राजस्थान चैंपियन” का खिताब अपने नाम किया।
यह उपलब्धि न केवल अद्विका के लिए बल्कि पूरे भीलवाड़ा जिले के लिए गौरव का क्षण है। वे जिले की पहली बालिका खिलाड़ी बन गई हैं जिन्होंने राज्य स्तर की इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा है। अद्विका के दमदार खेल, अनुशासन और निरंतर मेहनत ने उन्हें यह मुकाम दिलाया है।


प्रतियोगिता के दौरान अद्विका ने कोर्ट पर बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया। हर मैच में उन्होंने आत्मविश्वास और  दृढ़ संकल्प के साथ खेलते हुए अपने विरोधियों को मात दी। उनकी तकनीकी दक्षता और मानसिक मजबूती ने दर्शकों और निर्णायकों दोनों को प्रभावित किया।
जिला बैडमिंटन संघ भीलवाड़ा ने अद्विका शर्मा को इस असाधारण सफलता पर हार्दिक बधाई दी है। संघ के अध्यक्ष ने कहा कि “अद्विका की यह जीत पूरे जिले के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने यह साबित किया है कि यदि लगन और समर्पण हो तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं।”
अद्विका की इस सफलता से भीलवाड़ा के खेल प्रेमियों और युवा खिलाड़ियों में उत्साह का माहौल है। खेल विशेषज्ञों का कहना है कि अद्विका में भविष्य में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन करने की पूरी क्षमता है। उनकी यह ऐतिहासिक उपलब्धि जिले के अन्य युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी और निश्चित रूप से भीलवाड़ा में बैडमिंटन खेल के विकास को नई दिशा देगी।