रायला में गुरुवार शाम सड़क हादसे में एक की मौत:लांबिया टोल पर ट्रक ने बाइक को टक्कर मारी, तीन अन्य घायल

BHILWARA
Spread the love


रायला थाना क्षेत्र के लांबिया टोल के समीप गुरुवार शाम एक सड़क हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, जसवंतपुरा निवासी लक्ष्मण पुत्र गोवर्धन कालबेलिया अपने पिता गोवर्धन, काका पूरब नाथ पुत्र बनानाथ कालबेलिया और काकी प्रेमदेवी पत्नी पूरबनाथ कालबेलिया के साथ बाइक पर जसवंतपुरा से लांबिया जा रहे थे।


लांबिया टोल के पास उनकी बाइक को एक तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना मिलने पर एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने पूरब नाथ कालबेलिया को मृत घोषित कर दिया। शेष तीनों घायलों का जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में उपचार जारी है।