लाभार्थियों को मौके पर वितरित किए प्रमाण पत्र, आमजन से अधिकाधिक आवेदन करने की अपील
बिजौलियां। उपखण्ड अधिकारी अजीत सिंह राठौड़ ने शुक्रवार को तहसीलदार ललित कुमार डिडवानियां के साथ नगर पालिका बिजौलियां में आयोजित शहरी सेवा शिविर 2025 का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने शिविर में बड़ी संख्या में उपस्थित आमजन को विभिन्न प्रमाण पत्रों हेतु आवेदन करते तथा उनके आवेदनों का त्वरित निस्तारण होते हुए देखा।
इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों को 14 प्रमाण पत्र मौके पर ही वितरित किए। शिविर में नागरिकों द्वारा जन्म, मृत्यु, विवाह पंजीयन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, खाद्य सुरक्षा, राशन कार्ड और पट्टा वितरण से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए जा रहे थे।
अजीत सिंह राठौड़ ने आमजन से अपील की कि वे शहरी सेवा शिविरों का अधिकतम लाभ उठाएं और पट्टा, फायर एनओसी, ट्रेड लाइसेंस, नामांतरण, भवन निर्माण स्वीकृति जैसे आवेदनों के लिए शिविरों में सक्रिय रूप से भाग लें। उन्होंने यह भी बताया कि नगर पालिका जल्द ही पट्टा वितरण की प्रक्रिया शुरू करेगी, जिससे भू-माफियाओं द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम को समाप्त किया जा सकेगा।

नगर पालिका की आईडी मैप, अब सामाजिक सुरक्षा पेंशन और पीएम स्वनिधि योजनाओं में मिल सकेगा लाभ
अधिशासी अधिकारी पंकज कुमार मंगल ने बताया कि अब नगर पालिका की आईडी मैप हो जाने से सामाजिक सुरक्षा पेंशन, स्ट्रीट वेंडर पंजीकरण और पीएम स्वनिधि योजना के लाभ आमजन तक सुचारू रूप से पहुँच सकेंगे। पहले आईडी मैप नहीं होने के कारण पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा था।
उन्होंने बताया कि विधायक गोपाल खंडेलवाल के प्रयासों से यह कार्य पूरा हुआ है। अधिशासी अधिकारी ने नगरवासियों से अपील की कि वे वृद्धावस्था, दिव्यांग, विधवा/परित्यक्ता एवं एकल नारी पेंशन योजनाओं के लिए अधिक से अधिक आवेदन करें।
साथ ही उन्होंने बताया कि फुटकर विक्रेता और छोटे व्यवसायी पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत कम ब्याज दरों पर ऋण प्राप्त कर अपने व्यवसाय को आगे बढ़ा सकते हैं। शिविर के दौरान 5 स्ट्रीट वेंडर्स द्वारा इस योजना का लाभ लेने हेतु आवेदन किए गए।
अधिशासी अधिकारी ने नगर के सभी छोटे व्यापारियों से अपील की कि वे इस योजना में आवेदन कर आर्थिक आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम बढ़ाएं।
