बनेड़ा क्षेत्र में दीवाली की धूम — रोशनी और खुशियों से जगमगाया पूरा इलाका

BHILWARA
Spread the love


बनेड़ा परमेश्वर दमामी

— जैसे-जैसे दीवाली का पर्व नज़दीक आ रहा है, वैसे-वैसे बनेड़ा क्षेत्र में त्योहारी रौनक बढ़ती जा रही है। बाज़ारों में खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी है, दुकानदारों के चेहरे पर खुशी झलक रही है। मिठाइयाँ, दीपक, सजावटी सामान और परंपरागत कपड़ों की बिक्री जोरों पर है।

ग्रामीणों ने अपने घरों की सफाई, रंगाई–पुताई और सजावट का काम लगभग पूरा कर लिया है। मुख्य मार्गों और पंचायत भवनों को रंग-बिरंगी झालरों व बिजली के दीयों से सजाया जा रहा है। मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना और भजन संध्या की तैयारियाँ जोरों पर हैं।


महिलाएँ पारंपरिक पकवान जैसे गुझिया, लड्डू और चकली बनाने में जुटी हैं, वहीं बच्चे रंगोली प्रतियोगिता और दीप सजावट में भाग ले रहे हैं। विद्यालयों में भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की जा रही है।

सामाजिक संगठनों ने लोगों से पटाखों के सीमित उपयोग और पर्यावरण–मित्र दीवाली मनाने की अपील की है। बनेड़ा क्षेत्रवासियों में इस बार का नारा गूंज रहा है —

> “प्रकाश फैलाओ, प्रेम बढ़ाओ — बनेड़ा को रोशनी से सजाओ।”

पूरे क्षेत्र में खुशियों, उमंग और एकता का माहौल छाया हुआ है।