विक्रम सिंह काछोला
परंपरा, संस्कृति और उत्सव के रंगों से सजा काछोला का ऐतिहासिक दीपावली मेला महोत्सव शनिवार को धनतेरस के शुभ अवसर पर विधिवत रूप से आरंभ हुआ यह मेला सैकड़ों वर्षों से काछोला क्षेत्र की पहचान बन चुका है, जो दीपावली पर्व पर दस दिनों तक हर्ष और उल्लास के माहौल में आयोजित होता है
उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल ने फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया इस दौरान ग्रामवासियों ने विधायक का पारंपरिक स्वागत किया उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि दीपावली मेला केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं, बल्कि यह हमारी लोक संस्कृति और सामाजिक एकता का प्रतीक है

कार्यक्रम में ग्राम पंचायत प्रशासक रामपाल बलाई ने बताया कि यह मेला क्षेत्र की धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर है, जो पीढ़ियों से यहां की जनता को जोड़ता आया है उन्होंने बताया कि मेले में प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम, झूले, खेलकूद और ग्रामीण व्यापारिक गतिविधियों का आयोजन रहेगा
मेले में क्षेत्र के व्यापारियों ने भी बड़ी संख्या में अपनी दुकानें सजाई हैं। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी में उत्साह का माहौल है प्रशासन द्वारा सुरक्षा, स्वच्छता और यातायात व्यवस्था के विशेष इंतजाम किए गए हैं ताकि मेले में आने वाले आगंतुकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इस दौरान विधायक गोपाल खंडेलवाल काछोला ग्राम पंचायत प्रशासक रामपाल बलाई ठाकुर वंश प्रदीप सिंह सोलंकी विधायक प्रतिनिधि संदीप सोनी सरपंच प्रतिनिधि सत्यनारायण बलाई भाजपा युवा नेता अरविंद माली ,भगवान मंत्री घनश्याम पोरवाल वासुदेव पालीवाल शंकर गुर्जर सोजी गुर्जर दुदा गुर्जर नंद लाल शर्मा आदि ग्रामीण मौजूद रहे
