अलवर शहर के जयपुर रोड, पुराना भूरासिद्ध के पास राजनगर में जय भोले टैंट हाउस के गोदाम में आग लग गई।

इस आग में टैंट का सारा सामान, जिसमें 200 कुर्सियां, सोफे, और मैट शामिल थे, जलकर राख हो गया। टैंट मालिक राजेंद्र शर्मा ने बताया कि लगभग 5 से 7 लाख रुपए का सामान नष्ट हो गया।

रात करीब 8 बजे पड़ोसियों ने फोन करके बताया कि गोदाम में आग लग गई है। जब वे मौके पर पहुंचे, तब तक आग की लपटें बहुत तेज हो चुकी थीं। आग बुझाने की कोशिश की गई, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। बाद में दमकल गाड़ी आई और रात 11 बजे के आसपास आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक सारा सामान जल चुका था। कुर्सियां पिघल गईं, और कालीन व सोफे पूरी तरह नष्ट हो गए।
