आकोला बनास नदी बजरी ठेकेदार की मनमानी को लेकर क्षेत्र के ग्रामीण जयपुर में हनुमान बेनीवाल से मिले

BHILWARA
Spread the love


आकोला( रमेश चंद्र डाड)कस्बे के निकट बहने वाली बनास नदी में लीज धारक ठेकेदार द्वारा बहते हुए बनास नदी के पानी में बजरी दोहन किया जा रहा है। इसके लिए क्षेत्र के चांदगढ़, जीवा का खेडा, होलीरडा ,आकोला,दोवनी रघुनाथपुरा सहित क्षैत्र वासी चल रहे बनास बचाओं आंदोलन कि आगामी रणनीति के लिए नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के जयपुर निवास पर मिले।

श्री बैनीवाल ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि दीपावली के बाद जल्द ही आगे रणनीति तय करेंगे और माफियाओं से बनास नदी को बचायेंगे।