दीपावली की खुशियां बन सकती हैं मातम , मुख्य बाजार में बारूद सजा , सुरक्षा के इंतज़ाम नहीं

BHILWARA
Spread the love

बिजौलिया। दीपावली के मौके पर जहां हर ओर रोशनी और उत्साह का माहौल है, वहीं बिजौलिया कस्बे का मुख्य बाजार बारूद के ढेर पर बैठा नजर आ रहा है। बाजार में दो दर्जन से अधिक पटाखों की दुकानें बिना अनुमति के खुलेआम सजी हुई हैं।

इन दुकानों में न तो किसी तरह की फायर सेफ़्टी व्यवस्था है और न ही दुकानदारों के पास आग बुझाने के उपकरण मौजूद हैं। भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में बारूद की इस तरह की बिक्री से किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है।

जानकारी के अनुसार, नगर पालिका प्रशासन ने पटाखा व्यापारियों को अस्थाई दुकानें लगाने के लिए अलग स्थान छोटा खेल मैदान निर्धारित किया था, लेकिन राजनीतिक दखल के चलते नियमों को दरकिनार कर प्रशासन की लापरवाही से भीड़भाड़ वाले बाजार में ही दुकानें लगा दी गईं।

स्थिति यह है कि किसी हादसे की स्थिति में कस्बे में न तो दमकल वाहन है और न ही रेस्क्यू टीम। ऐसे में प्रशासन की लापरवाही आमजन के जीवन को खतरे में डाल रही है।

वही कुछ लोग सौदेबाज़ी कर अवैध पटाखा विक्रेताओं के हितेषी बन जनता की जान के दुश्मन बने हुए हैं । जिनके हाथ में जागरूकता फैलाना और उचित सुरक्षा उपलब्ध कराने के प्रयास की जिम्मेदारी है , वो चापलूसी में समय खराब कर लोगो को गुमराह कर रहे है। । नगर बाजार में लगी दुकानों को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित नहीं करना प्रशासनिक लापरवाही को भी उजागर कर रहा है ।