विक्रम सिंह @काछोला
दीपावली के दूसरे दिन बुधवार को काछोला कस्बे व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं ने बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ गोवर्धन पूजा का पर्व मनाया
इस अवसर पर घर-घर में महिलाओं ने भगवान श्रीकृष्ण की आराधना करते हुए परिवार की सुख-शांति, समृद्धि और मंगलकामना की
परम्परा के अनुसार संगीता मंत्री ने बताया कि महिलाओं ने गोबर से गोवर्धन पर्वत का प्रतीक स्वरूप बनाया और उसका पूजन-अर्चन किया।
घरों व आंगनों में दीपक जलाए गए और प्रसाद चढ़ाकर गोवर्धन महाराज की आरती उतारी गई पूजा के बाद महिलाओं ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं और मिलकर पर्व की खुशियां साझा कीं
ग्रामीण क्षेत्रों में भी गोवर्धन पूजा बड़े ही धार्मिक वातावरण में सम्पन्न हुई।

दिनभर क्षेत्र में भक्तिमय माहौल बना रहा और जगह-जगह भजन-कीर्तन के स्वर गूंजते रहे
इस दौरान संगीता मंत्री, रिंकू मालू , शिमला धाकड़, आदि महिलाओं ने पूजा अर्चना की

























