शंभूगढ़ (भीलवाड़ा) थाना क्षेत्र के अटाली गांव में गुरुवार को कुएं से पांच दिन से लापता युवती का शव मिला। परिजनों ने युवती की हत्या कर शव कुएं में फेंकने की आशंका जताई है। फिलहाल शव कुएं में ही है, जिसे निकाला नहीं गया है। आरोपियों की गिरफ्तार नहीं होने से शव लेने से इनकार कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, मनसा भाटी (19) पुत्री जयसिंह 19 अक्टूबर से घर से लापता थी। परिजनों ने उसी दिन शंभूगढ़ थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी थी, लेकिन पांच दिन तक कोई सुराग नहीं मिला। गुरुवार सुबह गांव के पास खारी नदी के किनारे स्थित एक कुएं में शव मिला। ग्रामीणों की सूचना पुलिस मौके पहुंची। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मोतीलाल रायका पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया।
परिजनों ने शव लेने से किया इनकार
परिजनों ने मौके पर ही हत्या की आशंका जताई और न्याय की मांग करते हुए शव लेने से इनकार कर दिया। मनसा के पिता जयसिंह भाटी ने कहा कि जब तक हत्यारों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक वे शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।

थाना प्रभारी मोतीलाल रायका ने बताया कि 19 अक्टूबर को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। उन्होंने कहा कि शव को कुएं से निकालने की प्रक्रिया जांच पूरी होने के बाद की जाएगी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।

युवती का शव मिलने के बाद पूरे अटाली गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से तुरंत कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।

























