काछोला क्षेत्र में देर रात्रि से शुरू हुई झमाझम बारिश, खेतों में पड़ी फसलें बर्बाद – किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें

BHILWARA
Spread the love


विक्रम सिंह @काछोला

क्षेत्र में रविवार देर रात्रि से जारी झमाझम बारिश ने जहां मौसम को ठंडा बना दिया है, वहीं किसानों के लिए यह बारिश आफत बनकर आई है



किसान कैलाश धाकड़ प्रेमचंद धोबी नारायण माली ने बताया लगातार हो रही वर्षा के चलते खेतों में पानी भर गया है, जिससे कई किसानों की पकी और कटी हुई फसलें पूरी तरह खराब हो गई हैं


ग्रामीण क्षेत्रों – काछोला सरथल्ला राजगढ़ थल और आसपास के गांवों में खेतों में रखी फसलें भीगकर सड़ने लगी हैं। किसानों ने बताया कि बीते कुछ दिनों से मौसम साफ था, जिसके चलते कई लोगों ने खेतों से फसल काट ली थी, लेकिन अचानक हुई रातभर बारिश से सारी मेहनत पर पानी फिर गया

तापमान में गिरावट आने के कारण क्षेत्र में ठंडक बढ़ गई है लोग गर्म कपड़े और अलाव का सहारा लेने लगे हैं। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे तक रुक-रुक कर वर्षा जारी रहने की संभावना है