महावीर वैष्णव महुआ
महुआ कस्बे में स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में मांडलगढ़ ब्लॉक के महुआ कस्बे में 8 ग्राम पंचायत की महिलाओं ने बहिन दूज कार्यक्रम का आयोजन किया।
सोनिया शर्मा ने बताया कि मांडलगढ़ ब्लॉक के 8 ग्राम पंचायतों की राजीविका की महिलाओं एवं एकल नारी महिलाओं ने बहिन दूज का कार्यक्रम मनाया जिसमें सभी बहनों ने एक दूसरे की हाथ की कलाईयों पर रक्षा सूत्र
बांधकर तिलक लगा कर बहिन दूज कार्यक्रम मनाया गया।डीजे की धुन पर राजस्थानी,भजनों पर नाच गान किया गया।

इस मौके पर ब्लॉक कमेटी सदस्य सुरज कंवर,मनफूल कंवर,नंदू देवी शर्मा,आदिशी बानू,गीता देवी धाकड़ सहित आदि महिलाएं मौजूद रहीं।

























