ट्रक ड्राइवर की तबीयत बिगड़ने पर टोल नाके से अस्पताल लाया गया, रास्ते में हुई मौत

BHILWARA BIJOLIYA
Spread the love


Bijoliya।

कोटा से उदयपुर जा रहे एक ट्रक चालक की सोमवार को अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। घटना लाड़पूरा के पास की है, जहां ट्रक चलाते समय ड्राइवर की हालत अचानक बिगड़ गई। इस दौरान साथ मौजूद हेल्पर युवक ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रक को वापस लाडपुरा से आरोली टोल की ओर मोड लिया और आरोली टोल नाके पर लाकर वापस रोका और वहां मौजूद कर्मचारियों को पूरी स्थिति से अवगत कराया।

सूचना मिलते ही टोल प्रबंधन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपनी एंबुलेंस से चालक को बिजौलिया स्थित उप जिला चिकित्सालय भिजवाया।


चिकित्सक डॉ. अंसार ख़ान ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला हार्ट अटैक का प्रतीत हो रहा है। मृतक की पहचान सवाई लाल पुत्र भंवर लाल डांगी, निवासी भल्लो का गुड़ा, उदयपुर के रूप में हुई है।

फिलहाल मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है।