खिड़की तोड़कर सोने-चाँदी के आभूषण और कैश ले उड़े चोर:पति के इलाज के लिए गई थी महिला, पीछे से दिया वारदात को अंजाम

BHILWARA
Spread the love


अजमेर के कोतवाली थाना क्षेत्र में सूने पड़े मकान में चोरी की वारदात सामने आई है। चोरों ने ताले तोड़कर घर में रखे सोने-चांदी के जेवर और 20 हजार नगदी लेकर फरार हो गए। पीड़ित महिला अपने पति के इलाज के लिए हॉस्पिटल गई हुई थी। महिला की शिकायत पर कोतवाली थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



बालू गोमा गली आगरा गेट निवासी उषा रानी पत्नी दिनेश कुमार ने बताया कि उनके मकान के पीछे सूने पड़े मकान के सीढ़ियों का दरवाजा तोड़कर चोर उनके घर में घुस गए। चोरों ने खिड़की काटकर मकान में एंट्री ली और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जब मकान पर पहुंचे तो ताले टूटे हुए थे और सामान बिखरा हुआ था।


पीड़ित महिला ने बताया कि चोर एक सोने की चेन, एक अंगूठी, चांदी के कड़े, और 20 हजार नगदी चोरी कर फरार हो गए। महिला ने बताया कि वह अपने पति के इलाज के लिए हॉस्पिटल गई हुई थी।

इसी बीच चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। कोतवाली थाना पुलिस महिला की शिकायत पर जांच में जुटी है।