बीन मौसम बारिश से नदी-नाले उफान पर, चैनपुरा आशावारी पुलिया पर आया पानी, खेतों में भरा पानी किसान चिंतित

BHILWARA
Spread the love


विक्रम सिंह काछोला

काछोला क्षेत्र में लगातार हो रही बीन मौसम की बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है। क्षेत्र के नदी-नाले उफान पर आने लगे हैं काछोला, पारोली मध्य बहने वाली बनास नदी में भी पानी का स्तर बढ़ गया है


जानकारी के अनुसार, बनास नदी पर स्थित चैनपुरा-आशावारी पुलिया पर करीब आधा फीट पानी आ गया, जिससे मार्ग पर आवाजाही प्रभावित रही ग्रामीणों ने सावधानी बरतने की अपील की है

लगातार जारी बारिश से किसानों की फसलें भी प्रभावित होने लगी हैं, वहीं खेतों में खड़ी फसलों में पानी भरने से नुकसान की संभावना जताई जा रही है लोगों से नदी-नालों के किनारे अनावश्यक आवाजाही न करने की सलाह दी है