राजस्थान की नगरीय निकायों, विकास प्राधिकरणों, यूआईटी और हाउसिंग एरिया में आमजन को राहत देने के उद्देश्य से शुरू किए गए शहरी सेवा शिविर जो 17 अक्टूबर को खत्म हो गए। उनके फोलोअप कैंप अब 3 से 7 नवंबर तक लगाए जाएंगे।
इन फोलोअप कैंप में उन लोगों को राहत दी जाएगी, जिनके प्रकरण पुराने शिविर में अब तक निस्तारित नहीं हुए है। हालांकि इन फोलोअप कैंप में आमजन से अब नए आवेदन नहीं लिए जाएंगे।
नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन विभाग से जारी आदेशों में इन फोलोअप शिविरों में उन सभी शिथिलताओं और छूट काे दिया जाएगा, जो मुख्य कैंप (17 सितंबर से 17 अक्टूबर तक) के दौरान दी गई थी।
अगर मुख्य कैंप में किसी आवेदन पत्र का निपटारा नहीं हुआ है तो उक्त आवेदन का निपटारा इन फोलोअप कैंप में किया जाएगा। जिन प्रकरणों में डिमांड राशि जारी हो गई या नहीं हुई उन दोनों प्रकरणों में छूट का फायदा दिया जाएगा।

राजस्थान में मकान-जमीन की लीज राशि पर मिलेगी छूट:ब्याज 100 फीसदी माफ होगा, मूल में भी रियायत मिलेगी
राजस्थान में सरकार ने शहरी सेवा शिविर शुरू किया। इनमें आमजन को आज से छूट और रियायतें दी जा रही है। इसमें जमीन और मकान की बकाया लीज राशि जमा करवाने पर ब्याज और मूल राशि में छूट दी जाएगी। इसके साथ ही अब निकायों में अगर कोई नाम ट्रांसफर, सब डिवीजन, पुनर्गठन या लीज होल्ड से फ्री होल्ड की कार्रवाई की जाती है। उसके लिए मौका निरीक्षण नहीं किया जाएगा।

























