भीलवाड़ा । जिले में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। हनुमान नगर थाना क्षेत्र में बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने युवक की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रॉली पलट गई। घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त कर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
बहन को ससुराल छोडक़र लौट रहा था युवक
घाटी का बाड़ा निवासी 23 वर्षीय अजय मीणा पुत्र दुर्गालाल मीणा गुरुवार सुबह अपनी बहन को उसके ससुराल छोडने गया था। लौटते समय वह बाइक से घर की ओर जा रहा था। तभी राजीगांधी स्कूल, अमरवासी के सामने यह दर्दनाक हादसा हो गया।
तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने मारी जोरदार टक्कर
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जहाजपुर से देवली की ओर जा रही बजरी भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने अजय की बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रैक्टर-ट्रॉली सडक़ किनारे पलट गई। हादसे में अजय की मौत हो गई।
अस्पताल में उमड़ी भीड़
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को देवली अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे की खबर फैलते ही बड़ी संख्या मे ग्रामीण और परिचित अस्पताल में जुट गए। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

गांव में छाया मातम
अजय की मौत की खबर से उसके गांव घाटी का बाड़ा में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। शव को गांव लाकर गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि बजरी माफिया बिना किसी डर के रात-दिन सडक़ों पर तेज रफ्तार में वाहन दौड़ा रहे हैं, जिससे ऐसे हादसे लगातार हो रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से बजरी परिवहन पर सख्ती से रोक लगाने की मांग की है।

























