राजगढ़ ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित हुआ ग्रामीण सेवा शिविर

BHILWARA
Spread the love

विक्रम सिंह @काछोला

काछोला क्षेत्र की राजगढ़ ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आज ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन किया गया शिविर में पंचायत क्षेत्र के ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया


इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया तथा मौके पर ही कई समस्याओं का निराकरण किया गया शिविर में राजस्व, बिजली, जलदाय, कृषि सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे ग्रामीणों ने कहा कि ऐसे शिविरों से आमजन को काफी राहत मिलती है, क्योंकि उनकी समस्याओं का समाधान घर-गांव के नजदीक ही हो जाता है

इस दौरान काछोला तहसीलदार शैतान सिंह मीणा अतिरिक्त विकास अधिकारी प्रभु लाल धाकड़ प्रशासक आरामी देवी गुर्जर प्रतिनिधि शिव कुमार गुर्जर काछोला थाना पुलिस एएसआई श्रवण सिंह मीणा हेड कांस्टेबल मोहन लाल मीणा वार्डपंच भेरू लाल गुर्जर हर लाल गुर्जर रतन गुर्जर जमना गुर्जर कालू लाल गुर्जर कैलाश चंद्र भील आदि ग्रामीण व अधिकारी मौजूद रहे