भाई ने की बहन की हत्या, बोरे में बांधकर 70 किलोमीटर दूर फेंका शव

BHILWARA
Spread the love

गोरखपुर UP। जिले के गोरखनाथ थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने अपनी ही बहन की हत्या कर शव को बोरे में बांधकर कुशीनगर जिले के निबुआ नौरंगिया इलाके में फेंक दिया। हत्या का कारण शादी और पैतृक संपत्ति के पैसों का विवाद बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है और उसकी निशानदेही पर शव बरामद कर लिया गया है।



पैसों के विवाद ने लिया खौफनाक रूप

जानकारी के अनुसार, गोरखपुर के नयागांव निवासी नीलम निषाद की शादी की तैयारी चल रही थी। घरवाले शादी के लिए रुपये जुटा रहे थे। इसी दौरान भाई रामआशीष निषाद बार-बार पैसे की मांग कर रहा था। जब उसे पैसे नहीं मिले, तो उसने बहन की हत्या की योजना बना ली।



गला दबाकर की हत्या, शव को बोरे में बांधा

पुलिस जांच में सामने आया कि 27 अक्टूबर की रात को रामआशीष ने पहले नीलम का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उसने शव के हाथ-पैर तोड़कर उसे बोरे में बांधा और बाइक से करीब 70 किलोमीटर दूर कुशीनगर जिले के निबुआ नौरंगिया क्षेत्र में फेंक आया।

सीसीटीवी फुटेज ने खोला राज

नीलम के लापता होने के बाद परिजनों ने 112 नंबर पर कॉल कर गुमशुदगी दर्ज करवाई। पुलिस ने जांच शुरू की तो एक सीसीटीवी फुटेज में आरोपी भाई बोरा ले जाते हुए दिखाई दिया। जब पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की, तो उसने पहले बोरे में गेहूं बताया, लेकिन सबूतों के सामने आने पर हत्या की बात स्वीकार कर ली।

पैतृक संपत्ति के पैसों को लेकर विवाद

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, परिवार की पैतृक संपत्ति बेचने के बाद लगभग छह लाख रुपये मिले थे। इन पैसों को लेकर भाई-बहन के बीच विवाद चल रहा था। नीलम इस रकम में अपना हिस्सा मांग रही थी, जिससे नाराज होकर रामआशीष ने उसकी जान ले ली।

पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा

एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि आरोपी रामआशीष निषाद को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसकी निशानदेही पर युवती का शव कुशीनगर से बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पूरी वारदात की स्वीकारोक्ति कर ली है।

गांव में छाया मातम

इस घटना से गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है। परिजन स्तब्ध हैं कि परिवार के भीतर ही ऐसा जघन्य अपराध हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या और सबूत मिटाने की धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।