बिजौलिया। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर शुक्रवार सुबह बिजौलिया पुलिस थाना द्वारा रन फॉर यूनिटी मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा।
यह दौड़ बालाजी चौराहा से शक्करगढ़ चौराहा तक एक किलोमीटर आयोजित होगी, जिसकी शुरुआत सुबह 7 बजे की जाएगी। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में एकता, अखंडता और राष्ट्रप्रेम की भावना को मजबूत करना है।

इस अवसर पर सीएलजी सदस्य, सुरक्षा सखी, पुलिस मित्र, ग्राम रक्षक, पुलिस परिवार के सदस्य तथा बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी भाग लेंगे। पुलिस प्रशासन ने आमजन से भी अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर राष्ट्रीय एकता का संदेश देने की अपील की है।

























