हरि बोल गौशाला कोठाज में श्रद्धा व उत्साह से मनाया गया गोपाष्टमी पर्व

BHILWARA
Spread the love


विनोद शर्मा @पारोली

हरि बोल गौशाला, गुदलिया कोठाज में गुरुवार को गोपाष्टमी पर्व बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गौमाता की विधिवत पूजा-अर्चना की गई गौशाला अध्यक्ष एवं कोठाज पंचायत प्रशासक गोपाल सिंह कानावत ने बताया कि पर्व के अवसर पर गौमाता के लिए 100 किलो दलिया से लापसी बनाकर भोग लगाया गया इसके बाद गौमाता को तिलक कर माला पहनाकर पूजा की गई


कार्यक्रम में कोठाज चारभुजा मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष प्रकाशचंद काशलीवाल, ग्राम पंचायत सचिव रमेशचंद्र तेली, बाबूलाल सुवालका, घनश्याम शर्मा, दशरथ सिंह, देवकरण गुर्जर, भेरू कीर, गोलबड़ी किशन कीर सहित अनेक वरिष्ठ नागरिक व ग्रामवासी उपस्थित रहे आसपास के गांवों से आए गणमान्य नागरिकों, हरि बोल गौशाला के कर्मचारी एवं पदाधिकारियों ने भी इस पावन पर्व में सहभागिता की

सभी उपस्थित जनों ने मिलकर गौमाता को राष्ट्रीय गौमाता घोषित करने की मांग करते हुए ‘श्री कामधेनु गौरक्षा संकल्प पत्र’ भरकर जीवनभर गौसेवा का संकल्प लिया
अंत में पूरे वातावरण में ‘जय गौमाता’ के जयघोष से गौशाला परिसर गुंजायमान हो उठा