शक्करगढ़
क्षेत्र में 2 करोड़ 64 हजार रुपये की लागत से बने नवीन विद्यालय भवन का लोकार्पण विधायक गोपीचंद मीणा ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि —
“जनता ने चुना, अवसर दिया और आज जनता का पैसा जनता की सेवा में लौट रहा है। जनता और सरकार के बीच सेतु का काम आपके वोट की ताकत से ही संभव हुआ है।”
विधायक ने कहा कि सरकार की मंशा है कि अंतिम छोर पर बैठे आमजन और बच्चों की समस्या का समाधान सबसे पहले हो। उन्होंने कहा —
“बिजली पूरी मिलेगी, सड़क पूरी बनेगी, अस्पताल में डॉक्टर पूरे होंगे — यही सपना लेकर काम कर रहा हूं।”
उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस शासनकाल में किसानों को रात में बिजली मिलती थी, लेकिन भाजपा सरकार में अब दिन में बिजली मिल रही है, जिससे किसानों को बड़ी राहत मिली है।
विद्यालय की मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शिखा राणा ने विधायक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि —
“महंगे निजी विद्यालयों में जाने से बचें और अपने बच्चों को सरकारी विद्यालयों में भेजें। यहां गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ सरकारी योजनाओं का भी लाभ मिलता है। यदि किसी बच्चे को कोई दिक्कत होती है तो मैं हर समय तत्पर और तैयार हूं।”
प्रधान प्रतिनिधि किशोर शर्मा ने कहा कि —
“पिछले दो वर्षों में विधायक गोपीचंद मीणा ने शिक्षा, चिकित्सा और पंचायतीराज के क्षेत्र में वह विकास करवाया है जो आज़ादी के बाद पहली बार देखने को मिल रहा है। जल्द ही खेरूना को पंचायत का दर्जा मिलेगा और मेवासा विद्यालय को क्रमोन्नत कर नई बिल्डिंग बनाई जाएगी।”

इस अवसर पर रमसा जैन, हमिद खां, पीईईओ रामलाल रैगर, संतोक देवी, रामगोपाल शर्मा, रमेश काष्ठ, जीएसएस अध्यक्ष रामकुवार मीणा, देवकरण मिश्रा सहित कई जनप्रतिनिधि, शिक्षक एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।
ग्रामीणों ने विधायक मीणा का पुष्पमालाओं से स्वागत किया और क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों के लिए आभार व्यक्त किया।

























