टिटोड़ा जागीर में ग्रामीण सेवा शिविर आयोजित — विधायक मीणा बोले, जनता की समस्या समाधान हमारी प्राथमिकता

BHILWARA
Spread the love


शक्करगढ़
क्षेत्र की टिटोड़ा जागीर ग्राम पंचायत में शुक्रवार को ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि विधायक गोपीचंद मीणा एवं प्रधान प्रतिनिधि कौशल किशोर शर्मा ने शिरकत की।



शिविर के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने बिजली, पानी और अन्य जनसुविधाओं से जुड़ी शिकायतें रखीं। इस पर विधायक मीणा ने मौके पर ही अधिकारियों को तलब कर लापरवाही बरतने वालों को फटकार लगाई तथा समस्याओं का एक सप्ताह के भीतर समाधान करने के बिजली विभाग से सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता के नहीं आने पर नाराजगी जताई और शिविर प्रभारी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए


शिविर में पहुंचे 108 वर्षीय बुजुर्ग उग्मा बेरवा का विधायक गोपीचंद मीणा ने माला पहनाकर सम्मान किया, जिससे पूरा परिसर तालियों से गूंज उठा विधायक मीणा ने कहा कि “ठेलेश्वर महादेव पर मेज नदी पर बन रहा बांध क्षेत्र के लिए वरदान साबित होगा, और आने वाले तीन वर्षों में इसका कार्य पूर्ण होने के बाद क्षेत्र के किसानों को सबसे बड़ी सौगात मिलेगी।” वही दूसरी ओर ग्रामीणों की मांग पर टिटोड़ा जागीर और खेरूना विधालय में फर्नीचर लगाने की घोषणा की ,शिविर में ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी गई तथा आवासीय पट्टे वितरित किए गए।


इस अवसर पर विकास अधिकारी सीताराम मीणा,  सहायक विकास अधिकारी कन्हैया लाल ,नायब तहसीलदार बद्रीलाल मीणा, शक्करगड़ थाना प्रभारी पूरणमल मीना , पंचायत प्रशासक संतोष देवी शर्मा, डॉ. मयंक झंवर , सीएचओ अनिता गुर्जर रमेश चंद्र कास्ट, पूर्व सरपंच रामगोपाल शर्मा, जीएसएस अध्यक्ष रामकुमार मीणा, देवकरण मिश्रा, ग्राम विकास अधिकारी हंसराज बेरवा,  गणेश  मिश्रा बाबू लाल मीना , उदयलाल गुर्जर सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।