बच्चों के सर्वांगीण विकास पर जोरः करेड़ा ब्लॉक के नंद घर में अभिभावक बैठक आयोजित

BHILWARA
Spread the love


करेड़ा,
करेड़ा ब्लॉक के नंद घर ढाणियां सोमानिया में आज एक महत्वपूर्ण अभिभावक बैठक (PAM – Parent-Teacher Meeting) का आयोजन किया गया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य बच्चों के सर्वांगीण विकास, स्वास्थ्य और शिक्षा के महत्व पर अभिभावकों को जागरूक करना था।



मुख्य अतिथि ने किया मार्गदर्शन

बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में रामपुरिया (सरपंच) प्रशासक सुरेश सालवी उपस्थित रहे। उनके साथ नंद घर सुपरवाइजर कैलाश लाल सालवी और हुसैना बानू ने भी मंच साझा किया।

मुख्य अतिथियों ने अभिभावकों को बच्चों के पोषण, स्वास्थ्य और प्रारंभिक शिक्षा के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रशासक सुरेश सालवी ने अनिल अग्रवाल फाउंडेशन और अर्पण संस्थान के संयुक्त प्रयास से वितरित किए गए शिशु संजीवनी फूड पैकेट का वितरण किया और उनके फायदों के बारे में भी बताया।



वजन और विकास चार्ट की समीक्षा

नंद घर की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कौशल्या रावत और आशा सहयोगिनी आशा सालवी ने बैठक में उपस्थित बच्चों के वजन, ऊंचाई और विकास चार्ट की समीक्षा की। उन्होंने अभिभावकों को यह भी प्रेरित किया कि वे घर पर भी बच्चों के साथ सीखने और खेलने की गतिविधियाँ करें, ताकि बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास तेजी से हो सके।

बैठक में उपस्थित अभिभावकों ने इन महत्वपूर्ण चर्चाओं में सक्रिय रूप से सहभागिता दी। उन्होंने बच्चों की प्रगति में पूरा सहयोग करने का आश्वासन देते हुए नंद घर के प्रयासों की सराहना की।