कोटा के नान्ता थाना क्षेत्र के बूंदी रोड पर एक सड़क हादसे में आर्मी से रिटायर्ड व्यक्ति की मौत हो गई। हादसा अग्रवाल मैरिज गार्डन के आगे पेट्रोल पंप के पास हुआ। बाइक सवार दुर्गेश सिंह सोलंकी आगे चल रहे ट्रक की चपेट में आ गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि दुर्गेश सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया।
मौके पर मौजूद लोगों ने एम्बुलेंस को सूचना दी और घायल को एमबीएस हॉस्पिटल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक दुर्गेश सिंह सोलंकी आर्मी से रिटायर्ड थे और वर्तमान में के बूँदी कृषि अनुसंधान केंद्र में चालक के पद पर कार्यरत थे।
वह बीती रात करीब 10 बजे बोरखेड़ा स्थित अपने घर से सुबह की ड्यूटी के लिए बूंदी जा रहे थे, तभी रास्ते में यह हादसा हो गया।
मृतक के बड़े भाई रघुवीर सिंह सोलंकी ने बताया कि ट्रक चालक ने अपना वाहन नहीं रोका और मौके से फरार हो गया। उनका कहना है कि यदि ट्रक चालक समय रहते घायल को अस्पताल पहुंचा देता तो शायद दुर्गेश की जान बच सकती थी। परिजनों ने ट्रक चालक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।

नान्ता थाने के हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार ने बताया कि परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर ट्रक को जब्त कर ट्रक चालक को डिटेन कर लिया है। फिलहाल आगे की कार्रवाई जारी है।

























