डिप्टी सीएम बोले-बसें नॉर्म्स के अनुसार कर लें संचालक:बैरवा ने कहा- मनमर्जी से बसों को मोडिफाइड कर लेना गलत, दोबारा ऐसी घटनाएं नहीं हों

BHILWARA
Spread the love


डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने कहा- प्राइवेट बसें नॉर्म्स के अनुसार हों, हम यही चाहते हैं। मनमर्जी से बसों को मोडिफाइड कर लेना गलत है। हमें लोगों की जान की परवाह है। दोबारा ऐसी घटनाएं नहीं हों, इसके लिए परिवहन विभाग बसों पर कार्रवाई कर रहा है। संचालक बसों को नॉर्म्स के अनुसार कर लें। कोई परेशानी नहीं होगी। सुरक्षित यात्रा पहली प्राथमिकता है।

अजमेर के एक होटल में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने कहा- प्राइवेट बस मालिकों ने हड़ताल कर रखी है तो इन्हें बसों को नॉर्म्स के अनुसार कर लेना चाहिए, ताकि आगे से हादसे नहीं हों।


यात्रियों की सुरक्षा व सुविधा पर फोकस

बैरवा ने ये भी कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में 600 बसें थी। रोज रोडवेज की एक बस कंडम हो रही है। नई बसें खरीदी है और आगे भी खरीद होगी। वर्तमान में 3200 बसें है और 400 किलोमीटर रोज चला रहेहै और गांवों को भी जोड़ा है। रोजाना साढे़ पांच हजार करोड़ का राजस्व बढ़ा है। यात्रियों की सुरक्षा व सुविधा पर परा फोकस है।

एसआईआर से सही मतदाता बचेगा

एसआईआर के सवाल पर बैरवा ने कहा कि इससे सही मतदाता का वोट डलेगा। चुनाव आयोग का ये अच्छा कदम है और इसके बाद सही मतदाता ही बचेगा।

अंता में जीतेगी भाजपा

बैरवा ने कहा कि जब देश में नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बने तो देश आर्थिक दृष्टि से 11वें स्थान पर था जो आज चौथे स्थान पर है। बिना वजन भाजपा काम नहीं करती। भाजपा एक विजन लेकर चलती है और जो कहती है, वो करती है। अंता के उपचुनाव में भाजपा का प्रत्याशी ही जीतेगा। इससे पहले बैरवा का स्वागत किया।