कोटा में नशे के लिए ई सिगरेट का चलन बढ़ने के बाद पुलिस ने इस पर शिकंजा कसना शुरू किया है। रेलवे कॉलोनी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है जिन पर पहले भी कई मुकदमे दर्ज है। आरोपियों के पास से ई सिगरेट बरामद की गई है। रेलवे कॉलोनी थानाधिकारी रामस्वरूप मीणा ने बताया कि शहर में नशे के विरूद्ध ऑपरेशन गरूणव्यू चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत नशे की किसी भी तरह की सामग्री बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत कार्रवाई करते हुए सोगरिया के रहने वाले साजिद खान उर्फ काजी और लक्ष्मीविहार निवासी कुमार मद्रासी को गिरफ्तार किया गया है।

इनके पास प्रतिबंधित ई-सिगरेट बरामद हुई है। मुखबिर से जानकारी मिली थी कि ये लोग ई सिगरेट का उपयोग, बिक्री का काम करते है। जिसके बाद इन्हें पकड़कर पूछताछ की गई और इनके पास से ई सिगरेट बरामद हुई है। आरोपियों के खिलाफ इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट प्रतिषेध अधिनियम 2019 में मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी मामले दर्ज है। इधर, एक दिन पहले ही उद्योगनगर थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को पकड़ा था जिसके पास से दो ईसिगरेट बरामद हुई है।
