*विशेष संयुक्त जांच अभियान 18 नवम्बर तक* —*जिला कलक्टर ने दिए सख्त निर्देश,* *सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी रोकथाम को लेकर सभी विभाग होंगे सक्रिय*

BHILWARA
Spread the love


*परिवहन, पुलिस, एनएचएआई, पीडब्ल्यूडी, चिकित्सा, नगर निगम एवं शिक्षा विभाग की संयुक्त भागीदारी सुनिश्चित*

भीलवाड़ा, 05 नवम्बर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के उद्देश्य से दिनांक 4 नवम्बर 2025 से 18 नवम्बर 2025 तक विशेष संयुक्त जांच अभियान जिले में आयोजित किया जा रहा है। इस संबंध में जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू ने विभिन्न विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना एवं यातायात नियमों की कठोर अनुपालना सुनिश्चित करना सभी विभागों की सामूहिक जिम्मेदारी है।

यह अभियान माननीय मुख्यमंत्री, शासन सचिव एवं आयुक्त (परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग), तथा पुलिस महानिदेशक, राजस्थान की संयुक्त बैठक में दिये गये निर्देशों की अनुपालना में आयोजित किया जा रहा है।

*परिवहन विभाग*

-बिना वैध दस्तावेज़ (पंजीयन, फिटनेस, बीमा, प्रदूषण प्रमाण पत्र, परमिट, ड्राइविंग लाइसेंस) वाले वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

-ओवरलोडिंग, ओवरक्राउडिंग एवं अवैध रूप से व्यवसायिक उपयोग में लाए जा रहे वाहनों पर विशेष जांच की जाएगी।

-बसों की फिटनेस, बॉडी कोड एवं सुरक्षा मानकों की जांच कर मानक अनुरूप नहीं पाए जाने पर वाहनों को जब्त किया जाएगा।

-बालवाहिनियों में सुरक्षा मानकों की अनुपालना सुनिश्चित की जाएगी।

-शराब पीकर या ओवरस्पीड वाहन चलाने वालों के लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।


*राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI)*

-राष्ट्रीय राजमार्गों पर लेन अनुशासन की सख्त पालना सुनिश्चित की जाएगी।

-अवैध कटों को बंद करने एवं ब्लैक स्पॉट्स के सुधार का कार्य किया जाएगा।

-सड़कों के गड्ढों की मरम्मत, आवारा पशुओं को हटाने एवं अनधिकृत ढाबों पर कार्रवाई की जाएगी।


*यातायात पुलिस विभाग*

-शहर में यातायात नियमों की सख्त निगरानी की जाएगी।

-बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, ब्लैक फिल्म, तेज गति, विपरीत दिशा में वाहन चलाने, मोबाइल पर बात करने एवं ट्रैफिक लाइट उल्लंघन जैसे मामलों में चालान की कार्रवाई होगी।

*सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD)*

-क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत एवं संभावित दुर्घटना स्थलों का सुधार किया जाएगा।

-गलत बने स्पीड ब्रेकरों को दुरुस्त किया जाएगा।

-सड़क मिडियन पर लगी झाड़ियों की कटाई एवं रोड सेफ्टी ऑडिट कराया जाएगा।


*चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग*

-अस्पतालों एवं ट्रॉमा सेंटर्स में सड़क दुर्घटना पीड़ितों के लिए आपातकालीन सेवाएं सुनिश्चित की जाएंगी।

-वाहन चालकों हेतु नेत्र जांच शिविर आयोजित किए जाएंगे।

-गुड सेमेरिटन योजना एवं सड़क सुरक्षा नियमों का प्रचार-प्रसार किया जाएगा।

* नगर निगम व नगर विकास न्यास*

– शहर की सड़कों की मरम्मत एवं दुर्घटना संभावित स्थलों का सुधार कार्य किया जाएगा।

– स्पीड ब्रेकरों की मरम्मत एवं झाड़ियों की कटिंग की जाएगी।

*शिक्षा विभाग*

सभी विद्यालयों में विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की जानकारी देने हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

जिला कलक्टर ने कहा कि अभियान के दौरान सभी विभाग परस्पर समन्वय रखते हुए सड़क सुरक्षा से जुड़े नियमों की सख्ती से पालना करवाएं। साथ ही आमजन में यातायात के प्रति जागरूकता लाने के लिए प्रचार-प्रसार भी बढ़ाएं।
—000—